दिनांक 11/05/25 को Detection cell Paonta Sahib की टीम ने नशे पर शिकंजा कसते हुए एक और बड़ी कामयाबी हासिल प्राप्त की है। Detection cell द्वारा paonta sahib में आरोपी आदित्य पुत्र मदन निवासी कामों माजरा तहसील बेहट जिला सहारनपुर के कब्जे से बहराल में 480 नशीले कैप्सूल तथा 8ग्राम स्मैक/हीरोइन बरामद किया हैं। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के विरुद्ध ND&PS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है जिसे कल अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा।