SIU NAHAN की टीम ने गांव जामना तह. कमरउ मे सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 श्री नारायण सिंह निवासी गांव माशू डा0 जामना तह0 कमरऊ जिला सिरमौर हि0प्र0 बउम्र 42 वर्ष की दुकान के अन्दर से प्रतिबंधित कुल 55 शीशीयां नशीले सिरप तथा 16700/- रूपये भी ब्रामद किया। जिस पर आरोपी सुरेन्द्र सिंह के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला मे अभियोग पंजीकृत किया गया है। आऱोपी से पूछातछ जारी है।