इनरव्हील क्लब पाँटा साहिब की नवनियुक्त

0
606

इनरव्हील क्लब पाँटा साहिब की नवनियुक्त प्रधान अंजू वर्मा व सेक्रेटरी शिवानी वर्मा ने बताया की श्री विनय भाटिया के सौजनयें से तहसीलदार श्री ऋषभ शर्मा की उपस्थिति में क्लब ने ज़रूरत मंद को व्हील चेयर डोनेट की इस प्रोजेक्ट की चेयरमैन निर्मित कौर व गीता खुराना रही। सुप्रिया खुराना , रिया अग्रवाल , बबीता दूबे , अरविंदर कौर उपास्थि रहे।