कपिल शर्मा सिरमौर : लायक राम चौहान गांव माईना बाग डाकघर रजाना के स्थाई निवासी है इन्होंने शिक्षा विभाग की बतौर चतुर्थ श्रेणी के रूप में 35 वर्ष का कार्यकाल रहा लायक राम चौहान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू से सेवानिवृत्त हुए है अध्यापक एवं अन्य कर्मियों ने इस अवसर पर लायक राम को सम्मानित किया, और उनके सुख समृद्ध जीवन की कामना की। इनके विदाई के लिए पाठशाला द्वारा शॉल टोपी फूल मालाओं से सेवानिवृत्त की विदाई दी तत्पश्चात लायक राम चौहान ने अपने निवास स्थान पर शिक्षा विभाग तथा रिश्ते नाते को सेवानिवृत्त पार्टी पर शहडोल के लिए आमंत्रित किया