2022 में 22 ,000 से अधिक सिरमौर वासिओं कि की गयी मुफ्त जाँच

श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स की “स्वस्थ सिरमौरी स्वस्थ सिरमौर” योजना के तहत बीते वर्ष में लगभग 22,000 सिरमौरी भाई बहनों की मुफ्त स्वास्थ्य जाँच की एवं सही परामर्श दिया गया। अधिक जानकारी देते हुए श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया की बीते वर्ष में श्री साई ग्रुप की ओर से लगभग 180 निशुल्क शिविर जिला सिरमौर के विभिन्न विभिन्न जगहों में आयोजित किये गए , जिसमें जिला सिरमौर के लगभग 22,000 लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पहुँचाने के उदेश्य को पूरा किया गया। डॉ दिनेश बेदी ने बताया की इन् शिविरों का उद्देश्य यही था की जिला सिरमौर के दूर दराज क्षेत्रों में रह रहे सिरमौर वासिओं को उनके ही क्षेत्र में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। इस उदेश्य की पूर्ति के लिए श्री साई ग्रुप की सभी ब्रांच द्वारा अपने अपने एरिया में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें एक्सपर्ट चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जाँच की गयी और तत्पश्चात जिन मरीजों में गंभीर बीमारी के लक्षण पाए गए उन्हें श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स की नज़दीकी ब्रांच में पंहुचा कर उचित उपचार पहुँचाया गया। शिविरों में मरीजों को जरुरी दवाईआं मुफ्त दी गयी एवं जरुरी टेस्ट भी मुफ्त में किये गए। उन्होंने बताया की सभी ब्रांचो में विभिन्न स्वाथ्य योजनाओं के अंतर्गत मुफ्त इलाज का लाभ भी पहुँचाया गया। हिम केयर , आयुष्मान , ईएसआई ,इ सी एच एस एवं अन्य स्वास्थ्य इन्शुरन्स योजनों के अंतर्गत मुफ्त सर्जरी की गयी। श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स की अम्बाला, नाहन , पौंटा साहिब , काला अम्ब, नाहन मार्किट एवं धौलाकुआं ब्रांच में उच्तम क्वालिटी की स्वाथ्य सेवाएं मरीजों तक पहुंचने में प्रयासरत है। बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम एक नयी स्वास्थ्य योजना के तहत सिरमौर वासिओं को उच्स्तरीये स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स का हमेशा से उदेश्य रहा है की किसी भी मरीज को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने के लिए बड़े शहरों में मेहंगें इलाजों के लिए न भटकना पड़े। इस लिए हम हमेशा कोशिश करते है की सभी स्वास्थ्य सुविधा जिला सिरमौर में ही उपलब्ध हो सके।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस के रूप में मनाया जाता

350 नई बसें खरीदेगी एचआरटीसी, परिवहन विभाग ने टाटा कंपनी को बीएस-6 मॉडल का दिया ऑर्डर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *