पांवटा साहिब : अमित कुमार
आज नगर परिषद मैदान पांवटा साहिब में आयोजित 5th वी.के. मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ जिला सिरमौर के चेयरमैन इरशाद मलिक जी ने किया। पूरे कार्यक्रम में इरशाद मलिक जी मुख्य आकर्षण बने रहे और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

यह टूर्नामेंट हर वर्ष श्री विजेंद्र चौधरी जी के सुपुत्र नवनीत चौधरी जी की स्मृति में आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बताया कि इरशाद मलिक जी की मौजूदगी से खिलाड़ियों में खास उत्साह देखने को मिला।
मुख्य अतिथि इरशाद मलिक ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट युवाओं को खेलों से जोड़ते हैं, उनमें अनुशासन और टीम भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने आयोजकों की खुलकर सराहना की।
मैदान में रोमांच और उत्साह का माहौल बना रहा, और टूर्नामेंट का आगाज शानदार ढंग से सफल रहा।
















































