शिमला, 13 अगस्त — प्रदेश में बीपीएल (Below Poverty Line) चयन प्रक्रिया के तहत अधिक परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ग्रामीण विकास विभाग को बीपीएल परिवारों के चयन का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि अधिक से अधिक पात्र परिवार इसमें शामिल हो सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 27 वर्ष तक के अनाथ बच्चे, ऐसे परिवार जिनकी मुखिया महिला हो, लेकिन 25 से 59 वर्ष के बीच कोई वयस्क सदस्य न हो, उन्हें भी बीपीएल श्रेणी में शामिल किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, 40% से अधिक विकलांगता, डायलिसिस, हेपेटाइटिस-बी और एचआईवी से पीड़ित लोगों को भी बीपीएल सूची में स्थान मिलेगा।
सरकार का उद्देश्य इस श्रेणी में अधिक पात्र परिवारों को जोड़कर उन्हें आवश्यक सुविधाओं और योजनाओं का लाभ देना है।