उपमंडल पांवटा साहिब के पुरुवाला काशीपुर ग्राम के निवासी भगतराम बिगत 1 जून 2025 को पेंट का कार्य करते हुए बिजली की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गये ! हादसा इतना भयानक था की भगतराम बहुत बुरी तरह से जल चुके थे !
मिली जानकारी अनुसार पांवटा साहिब उपमंडल के अंतर्गत पुरुवाला काशीपुर ग्राम के निवासी भगतराम पुत्र लक्ष्मण उम्र 53 साल जो की पेंट का कार्य करते हैं, वे पेंट का कार्य करते हुए बीते 1 जून 2025 को हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से हादसे का शिकार हो गए, जिसके बाद परिवार जन उनको जुनेजा हॉस्पिटल ले गए जहां से उन्हें सिविल अस्पताल रेफर कर दिया, सिविल अस्पताल में भी उपचार उपलब्ध न होने के कारण उनको घर ले जाने के लिए कहा गया परन्तु परिवार उनको इलाज के लिए इंडस हॉस्पिटल डेरा बस्सी ले गए जहां पर उनका इलाज़ आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत चला परन्तु हादसा इतना भयानक था की भगतराम के दोनों हाथ और दोनों पैर ख़तम हो गए है ! भगतराम के परिवार की आर्थिक स्तिथि बेहद नाजुक है उनके घर में भगतराम इकलौता कमाने वाला सदस्य है ! भगतराम के परिवार में एक छोटा बेटा और पत्नी है भगत राम ने अपने दोनों बेटियों की शादी भी महिला लोन लेकर करी थी अब परिवार को चिंता सता रही है कि परिवार का पालन पोषण कैसे हो एवं जो लोन लिया गया है उसको चुकाने की भी चिंता सता रही है इसीलिए परिवार ने मजबूरन मीडिया के समक्ष अपनी बात रखते हुए जनता से अपील की है कि वह उनकी आर्थिक रूप से मदद करें जिससे कि वह इलाज भी करा सके क्यूंकि आयुष्मान कार्ड की सीमा ख़त्म हो चुकी है एवं उन्होंन जो लोन बगैरह लिया है वह भी चुका सके ! भगतराम के परिवार से लोग इस नंबर पर संपर्क करके 7876445983 (विकास कुमार पुत्र ) मदद कर सकते है
भगतराम का अकाउंट नंबर है 32090110067734 यूको बैंक अमरगढ़ पुरुवाला IFSC code – UCBA0003209 एवं स्कैनर के माध्यम से भी मदद कर सकते है जो की उनके पुत्र का है !
सभी लोगो से परिवार की हाथ जोड़ के अपील है की इस संकट कि घडी में अधिक से अधिक मदद करें !