खाद्य सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, मिलावट खोरों पर सख्ती के निर्देश दिए – प्रियंका वर्मा

0
20

जिला खाद्यय सुरक्षा सलाह‌कार समिति की एक बैठक उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने की। इस दौरान उपायुक्त ने सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा को.. सभी कारोबार कर्ताओं जिसमें दुकानदार, होटल, मिड-डे-मिल, डिपुओं, आंगनबाड़ी केन्द्र, कैंटीन, शराब की दुकानों के लाइसेंस अथवा पंजीकरण करने, नाहन शहर में बाहरी राज्यों से आने वाले दूध ब्रेड व मिठाईयों के मासिक कानूनी सैंपल लेने के अलावा मोबाइल फूड देस्टिंग बैन के माध्यम से जिला के हर क्षेत्र में सैंपल लेने व जागरुकता फैलाने के निर्देश दिए।…….उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग को सभी लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने हलवाइ‌यों को पुराना तेल न उपयोग करने की अपील की। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. अतुल कायस्था ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम – 2006 के तहत 5516 लाइसेंस व पंजीकरण किए। उन्होंने बताया कि मिलावटी समान बेचने वालों 32 साथ कारोबार कर्ताओं को पिछले वित्तीय वर्ष व इस वर्ष अभी तक 5.50 लाख (पांच लाख 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन में लगभग 2500 सैंपल जाँचे गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा 365 फूड सैंपल पिछले वित्तीय वर्ष व इस विलीय वित्तीय वर्ष में अभी तक लिए गए और जाँच के लिए लैब में मेला गया।

बैंठक में जिला कृषि अधिकारी राजकुमार, उप अधिक्षक पुलिस रमा कान्त ठाकुर, मुकया चिकित्सा अधिकारी, उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, उपनिदेशक उच्च शिक्षा, प्रेसिडेंट होटरी क्लब, जिला कार्यक्रम अधिकारी (ICDS), Advocate अमित अग्रवाल, हलवाई युनियन के प्रधान आय सुरक्षा अधिकारी तथा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।