सिरमौर ज़िले में 2 सितम्बर को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे

0
11

लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद जिला सिरमौर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।

2 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को सिरमौर ज़िले के सभी सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
इस दिन शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को भी संस्थानों में उपस्थित होने से छूट रहेगी।
विद्यार्थियों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए यथासंभव ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) सिरमौर प्रियंका वर्मा, IAS ने आदेश जारी करते हुए कहा कि लगातार बारिश से भूस्खलन, फ्लैश फ्लड, सड़क अवरोध और पेड़ गिरने जैसी घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। ऐसे हालात में बच्चों और आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है।

सभी संबंधित शैक्षणिक संस्थानों, विभागों और प्रशासनिक अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

⚠️ सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें।