पांवटा साहिब_ अमित कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “संकल्प से सिद्धि” जनसभा कार्यक्रम का आयोजन बुधवार, 18 जून को सुबह 10:00 बजे पांवटा साहिब के रामलीला मैदान में किया जाएगा।
इस विशेष कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल इसकी अध्यक्षता करेंगे।
कार्यक्रम में सांसद सुरेश कश्यप, स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी, जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर, पछाद विधायक रीना कश्यप, तथा रेणुका जी से नारायण सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
यह जनसभा न केवल सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखने का अवसर होगी, बल्कि आने वाले समय की रणनीतियों और जनहित योजनाओं की दिशा भी तय करेगी।
















































