श्री वेदव्यास मंदिर में रग्बी चैंपियन छात्राओं का सम्मान

0
3

कोटड़ी व्यास। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री वेदव्यास मंदिर प्रांगण में शहीद कमल कांत मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की रग्बी चैंपियन छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इन होनहार बेटियों ने राष्ट्रीय स्तर पर विजय हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

इस मौके पर उनके मार्गदर्शक व कोच श्री धर्मेंद्र चौधरी को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया। ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र “मेरा गांव मेरा देश – एक सहारा” संस्था की अध्यक्ष पुष्पा खंडूजा और संस्थापक अनुराग गुप्ता ने भेंट किए।

अतिथियों ने छात्राओं की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और बड़ी सफलताएं प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में कोटड़ी व्यास पंचायत के प्रधान सुरेश समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।