शिवपुर में दर्दनाक सड़क हादसा — गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के ख़िलाफ़ किया सड़क जाम

0
56

पांवटा साहिब

13 नवंबर 2025 को गांव शिवपुर के पास हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार मनीष कुमार (नवादा निवासी) की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। हादसे के बाद जब स्थानीय लोगों ने स्थिति देखी तो ग्रामीणों का ग़ुस्सा फूट पड़ा।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मौके पर बहुत देर से पहुँची, जिसकी वजह से लोगों में नाराज़गी और बढ़ गई।
इसी गुस्से के चलते ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और सड़क को जाम कर दिया।

लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार तेज़ रफ़्तार वाहन खतरनाक बन चुके हैं, लेकिन पुलिस समय पर कार्रवाई नहीं कर रही।

इस बीच पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। पुलिस थाना पुरुवाला में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।