अमित कुमार का दावा: शिमला IGMC हॉस्पिटल का वायरल वीडियो तोड़-मरोड़ कर किया गया वायरल, पांवटा साहिब से जुड़ा चौंकाने वाला सच
हाल ही में शिमला के IGMC हॉस्पिटल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसे कई लोगों की तरह अमित कुमार ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया। लेकिन बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से जब यह जानकारी सामने आई कि इस मामले में सामने आया नाम राघव नरुला है, तो यह बात और भी ज्यादा चौंकाने वाली साबित हुई।
राघव नरुला पांवटा साहिब के मेन बाजार क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है और वह हमारे घर के आसपास ही अक्सर अपने भाई के साथ घूमता हुआ दिखाई देता था। अमित कुमार के अनुसार, दोनों भाई बेहद शांत और सरल स्वभाव के थे। वे एक-दूसरे के साथ ही रहते थे, किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करते थे और न ही कभी किसी से झगड़ा या गलत व्यवहार करते नजर आए।
इलाके के लोगों का कहना है कि राघव और उसका भाई जब भी मिलते थे, बहुत शालीनता और सम्मान के साथ पेश आते थे। उनके व्यवहार को देखकर किसी को भी यह अंदेशा नहीं हो सकता था कि वायरल वीडियो में दिखाया गया व्यक्ति वही राघव नरुला हो सकता है।
अमित कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल किया गया, उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। अधूरे और संदर्भ से हटाकर वायरल किए गए वीडियो ने लोगों के बीच भ्रम और गलत धारणा पैदा की है।
इस पूरे मामले पर अमित कुमार ने यह भी बताया कि राघव और माधव दो सगे भाई हैं। राघव जहां इस वायरल मामले से जोड़ा जा रहा है, वहीं उसका दूसरा भाई माधव नरुला भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात है और देश की सेवा कर रहा है।
यह मामला यह सोचने पर मजबूर करता है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली हर जानकारी जरूरी नहीं कि पूरी सच्चाई हो। फिलहाल सच्चाई क्या है, यह जांच और आधिकारिक पुष्टि के बाद ही पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।

















































