दांत चिकित्सा महाविद्यालय शिमला के सभागार में आयोजित एक विशेष बैठक में राज्य स्तरीय युवा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन का निर्माण किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता हरेंद्र मेहता जी (अध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी संगठन आईजीएमसी) ने की।
सतीश ओंटा और कपूर जिष्टु विशेष रूप से इस बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन किया गया:
– अध्यक्ष: राकेश शर्मा
– वरिष्ठ उपाध्यक्ष: अनिल कुमार
– महामंत्री: राजीव ।
– शहर सचिव: पवन ।
– कोषाध्यक्ष: शशि शर्मा
राज्य स्तरीय स्वास्थ्य संयोजक कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र थागटा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश ने कहा कि यह संगठन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करेगा एवं जल्द ही संगठन अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखेगा।
हरेंद्र मेहता जी ने कहा कि इस संगठन के निर्माण से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए एक मजबूत मंच तैयार होगा। उन्होंने सभी कर्मचारियों से एकजुट होकर संगठन के साथ सहयोग करने का आह्वान किया।इस बैठक में लगभग दो सौ तीस के करीब कर्मचारियों ने भाग लिया
रिपोर्ट संजय ठाकुर