जैसा कि हम सभी को मालूम है कि विद्युत एक ऐसा महत्वपूर्ण क्षेत्र माना जाता है जिसके बिना किसी भी कार्य को करने की कल्पना नहीं कर सकते हैं, आधुनिकता के इस दौर में विधुत आपूर्ति से आज के दौर में हर कार्य हो रहे हैं तो वहीं इस भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति ही हर व्यक्ति को राहत पहुंचाने का काम करतीं हैं,इसी परिप्रेक्ष्य में आज हम आप सभी तक विधुत आपूर्ति और विद्युत विभाग के उन तमाम फिल्ड कर्मचारियों और अधिकारियों की समस्याओं और कार्यक्षेत्र से अवगत करवाने का प्रयास करेंगे जो कि जनता के लिए दिन रात इतनी भीषण गर्मीयों में हमेशा तत्पर नज़र आतें हैं तो वहीं विद्युत आपूर्ति एक ऐसा संवेदनशील और खतरों भरा क्षेत्र माना जाता है जिस कार्यक्षेत्र में कब कहां तकनीकी खामियां आ जाएं कहना मुश्किल होता है तो वहीं विद्युत आपूर्ति के दौरान विभिन्न कारणों से देव भूमि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत कर्मचारी हादसे के शिकार हो रहे हैं, इसी सन्दर्भ में आम जनता से विनती और जनहित में सुझाव रहेगा कि विधुत आपूर्ति के बाधित होने पर (शान्ति का दान दें) क्योंकि आपके घरों को उजाला देने के लिए विधुत कर्मचारी अपने जान की परवाह किए बिना विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए सर्दी, गर्मी,दिन-रात सेवाएं दे रहे हैं, तो वहीं अनेकों बार जनता विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ बेवजह उत्तेजित और आक्रोशित हो जातीं हैं जिस मानसिक दबाव के कारण फिल्ड कर्मियों को अपने अधिकारियों और जनता के दबाव में काम करते करते हादसे के शिकार हो जाते हैं तो वहीं जिस प्रकार विभाग में दिन प्रतिदिन कर्मचारियों की संख्या बहुत कम रह रही है और जनता की अपेक्षाएं बहुत ज़्यादा बढ़ गई है, तो वहीं जनता को भी इस बात पर आत्मचिंतन करने और सब्र का परिचय देना चाहिए ताकि भविष्य में कर्मचारी बिना किसी मानसिक दबाव के कार्य को सुचारू रूप से करता रहें, तो वहीं जिस प्रकार न्यूज पोर्टल वालें मिडिया बन्धु सोशल मीडिया पर भड़काऊ खवरो को चलाने का प्रयास करते हैं उन तमाम मिडिया बन्धुओं से भी आग्रह रहेगा कि कृपया तथ्यपरक जानकारियां और जनता को शान्ति बनाएं रखने के पक्ष में भी खवरो के माध्यम से अपील करने का प्रयास करें,साथ ही एक और दिलचस्प बात यह भी देखने को मिलती हैं कि जब विधुत आपूर्ति विभिन्न क्षेत्रों में सुचारू रूप से चलतीं है तो जनता की और से विभाग और विभाग के उन सभी कर्मचारियों के पक्ष और उनके मनोबल बढ़ाने के लिए जनता की और से सकारात्मक पहल नहीं की जाती, जबकि अगर विद्युत आपूर्ति कुछ समय के लिए ही बाधित होती है तो जनता सड़कों पर उतरने के लिए भी देर नहीं करतीं, इसमें भी कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि विधुत आपूर्ति के बिना जनता को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है और विभिन्न क्षेत्रों के कार्य भी प्रभावित होते हैं, परन्तु कहीं न कहीं सामाजिक रूप से मानवता और इंसानियत के नाते हम सभी युवाओं और समाज का भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम शान्ति और सब्र का परिचय देने का प्रयास करें क्योंकि हम आपके परिवार से कोई न कोई भाई कड़ी धूप,भरी बरसात और लगातार बर्फबारी के बावजूद भी दिन-रात पोल एवं टांसफार्मर पर चढ़कर जल्द से जल्द विधुत आपूर्ति को बहाल करने का हर सम्भव प्रयास करते हैं तो वहीं एक छोटी सी चूक के लिए अपने अनमोल जीवन को दाव पर लगाने से भी गुरेज नहीं करते है, हादसे हो जाने पर उनका परिवार ही उस असहनीय पीड़ा को महसूस कर सकता है जिस परिवार के लिए शेष जीवन जीना दुभर हो जाता है,इस गंभीर स्थिति और समस्या को आज कहीं न कहीं क्षेत्र समाज को भी आत्मचिंतन करने की परम आवश्यकता है।
*ठाकुर हेमराज राणा- विधुत कर्मचारी सिरमौर।*