विधायक अजय सोलंकी ने किया प्रभावित इलाक़े का दौरा

0
121
timestampe=1727586462

नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पड़दूनी माजरा सेनवाला और क्यारदा पंचायत में हाल ही में हुई भारी बारिश से लोगों के घरों और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मैंने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रशासन के साथ मिलकर हर एक परिवार की समस्याओं को गहराई से समझा। फौरी राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं, और आज ही सभी प्रभावितों के बैंक खातों में राहत राशि जमा कर दी जाएगी।

इसके साथ ही, हुए नुकसान का पूरा आकलन कर उचित मुआवजे का भी प्रबंध किया जाएगा। इस कठिन घड़ी में मैं अपने लोगों के साथ खड़ा हूं, दिन-रात आपकी सेवा में तत्पर हूँ।

हम साथ मिलकर इस मुश्किल समय से बाहर निकलेंगे। भरोसा रखें, हर संभव मदद की जाएगी।”

#Nahan #AapkaVidhayak #JanSeva