विकसित भारत’ का हिस्सा बनेंगे स्कूली विद्यार्थी

0
47

देशभर के छात्रों में नवाचार को बिल्डथॉन से मिलेगा बढ़ावा

हिमाचल प्रदेश समेत पूरे देश में राष्ट्रव्यापी इनोवेशन विकसित भारत बिल्डथॉन-2025 की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत के स्कूलों के छात्रों को शामिल करना है। हिमाचल समेत पूरे देश के कक्षा छठीं से 12वीं तक के चयनित छात्र अब आत्मनिर्भर भारत, स्वेदशी, वोकल फॉर लोकल, समृद्ध भारत थीम पर इनोवेशन करेंगे। इसमें उक्त कक्षाओं से 5-7 विद्यार्थियों की टीम बनाई जाएगी, जो वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लिए विचार-मंथन का हिस्सा बनेंगे। इस इवेंट के लिए चार विषय चुने गए हैं। उनमें आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत शामिल है, लेकिन इससे पहले विकसित भारत बिल्डथॉन में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को छह अक्तूबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। इसके चलते शिक्षा विभाग ने समस्त निजी व सरकारी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि विकसित भारत बिल्डथॉन में भाग लेने के लिए छह अक्तूबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।

निर्देश में स्पष्ट किया है कि जिन स्कूलों में अटल टिकरिंग लैब स्थापित नहीं हैं, वे स्कूल भी छात्रों का पंजीकरण करवाएं, वहीं छात्रों की सहभागिता बढ़ाने और व्यापक प्रभाव के लिए स्कूल-स्तरीय समारोह आयोजित करने हेतु क्लस्टर और ब्लॉक संसाधन केंद्र (सीआरसी/बीआरसी) के अधिकारियों को प्रोत्साहित करें। इस बारे में उच्च शिक्षा उपनिदेशक मंडी यशवीर धीमान का कहना है कि इनोवेशन विकसित भारत बिल्डथॉन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। स्कूल मुखिया बच्चों के पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। एचडीएम

ऐसे करें लॉग इन

विकसित भारत विल्डथॉन-2025 में शामिल होने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्रों को छह अक्तूबर तक द्धह्लह्लश्चह्य://1ड्ढड्ढ.द्वद्बष्.द्दश1.द्बठ्ठ/ पर पंजीकरण करना होगा। इसके छह अक्तूबर तक स्कूलों के लिए तैयारी की अवधि होगी, जिसमें शिक्षक पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से छात्र टीमों का मार्गदर्शन पंजीकरण करवाएगें। इसके उपरांत छात्रों को पोर्टल पर अपने विचार और प्रोटोटाइप जमा करने होंगे, जिनकी थीम आत्मनिर्भर भारत, स्वेदशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत पर आधारित होगी।

एककरोड़ रुपए से अधिक के पुरस्कार मिलेंगे

अक्तूबर में शुरू प्रतियोगिता का समापन जनवरी में होगा। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर 10 विजेता, प्रदेश स्तरीय 100 विजेता, जिला स्तर पर 1000 से अधिक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसमें एक करोड़ रुपए से अधिक पुरस्कार रखे गए हैं। वहीं प्रतिभागी सभी टीमों को भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएगें।