पांवटा साहिब की राजनीति में यह पोस्टर चर्चा का विषय बन

0
15

पांवटा साहिब की राजनीति में नया चेहरा, वार्ड 7 से पार्षद पद के लिए अमित कुमार ने ठोकी दावेदारी, राजनीतिक दलों पर भी लगाए आरोप

पांवटा साहिब। = अनुराग गुप्ता

नगर पालिका पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 7 से पार्षद पद के लिए युवा समाजसेवी अमित कुमार ने अपने पोस्टर के ज़रिए चुनावी बिगुल फूंक दिया है। युवा, जागरूक और ईमानदार छवि के साथ सामने आए अमित कुमार ने साफ कर दिया है कि वे विकास को अपना पहला लक्ष्य बनाएंगे।

अपने एक बयान में अमित कुमार ने राजनीतिक दलों पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा,
“पिछली बार जब वार्ड नंबर 7 अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित था, अगर उस समय अगर राजनीति पार्टियों को बाल्मीकि समाज से किसी को भी मौका देना चाहिए था अगर रिजर्व सीट पर समाज को मौका दिया होता तो शायद आज मुझे ओपन सीट से चुनाव लड़ने की नौबत ही ना आती। उस वक्त किसी ने भी समाज को इस काबिल भी नहीं समझा था, ओर दूसरे वार्डो से प्रत्याशियों को इस वार्ड से चुनाव लड़वाया अमित ने आरोप लगाया क्या वाल्मीकि समाज के लोग इस काबिल नहीं है
लेकिन आज मैं फिर भी आपकी सेवा के लिए खड़ा हूं।” अमित ने कहा डट के मुकाबला करूंगा अमित ने सभी से राजनीति पार्टियों और वॉर्ड के लोगो से मदद की अपील की है अमित ने कहा जो मेरी मदद करेगा में हमेशा उसके साथ दूंगा

अमित कुमार ने आगे कहा कि समय भले ही थोड़ा लगता है पर हर किसी का समय आता जरूर है। उन्होंने कहा कि इस बार वह केवल राजनीति करने नहीं बल्कि जनता की सेवा और वार्ड के विकास के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

पोस्टर में उन्होंने “नेता नहीं, बेटा चुने” और “नारों से नहीं, ना वादों से, वार्ड का विकास होगा इरादों से” जैसे भावनात्मक और प्रभावशाली नारों के ज़रिए जनता से जुड़ाव बनाने की कोशिश की है।

स्थानीय स्तर पर अमित कुमार की इस नई पहल को युवाओं और आम लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। वहीं कई नेताओं ने भी अमित कुमार से सम्पर्क बनना शुरू कर दिया है