नाहन — हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं नगर नियोजन मंत्री विक्रमादित्य सिंह 14 अगस्त से 16 अगस्त 2025 तक जिला सिरमौर के दौरे पर रहेंगे।
14 अगस्त (गुरुवार) को मंत्री दोपहर 2:30 बजे शिमला से रवाना होकर शाम 5:30 बजे नाहन पहुँचेंगे और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
15 अगस्त (शुक्रवार) सुबह 11:00 बजे वे नाहन में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे नाहन से पांवटा साहिब रवाना होकर 2:15 बजे पहुंचेंगे, जहां वे श्री गुरु गोबिंद सिंह राजकीय महाविद्यालय भवन का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 2:30 बजे पांवटा साहिब में आयोजित 46वें राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
दोपहर 3:00 बजे भगानी पुल व उससे जुड़ी सड़कों का निरीक्षण करेंगे तथा शाम 4:00 बजे टारू भेला में एचपी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता की समस्याएं सुनेंगे। शाम 6:00 बजे नाहन लौटकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
16 अगस्त (शनिवार) सुबह 11:00 बजे नाहन से रवाना होकर 12:15 बजे जीएसएसएस बेचड का बाग पहुँचेंगे और जन समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद दोपहर 1:45 बजे भोजन के बाद 1:50 बजे mela ground बेचड का बाग पहुंचेंगे।
दोपहर 3:30 बजे वे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम के बाद शाम 7:30 बजे शिमला के लिए रवाना होंगे।