लगातार हो रही भारी बारिश और बिगड़ते मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला

0
136

लगातार हो रही भारी बारिश और बिगड़ते मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।
जिला सिरमौर में 1 सितंबर 2025 (सोमवार) को सभी शैक्षणिक संस्थान, सरकारी व निजी स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र और डे-केयर सेंटर बंद रहेंगे।

जानकारी के अनुसार, भारतीय मौसम विभाग (IMD) शिमला ने सिरमौर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान बेहद भारी बारिश, भूस्खलन, पेड़ों के उखड़ने, सड़क अवरुद्ध होने और जनसुरक्षा को खतरा होने की आशंका जताई गई है।

डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा (IAS) ने आदेश जारी करते हुए कहा कि

1 सितंबर को किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियां नहीं होंगी।

शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ को भी संस्थान आने से छूट दी गई है।

यह निर्णय पूरी तरह से जनहित और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

⛈️ प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

आदेश का पालन सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों व विभागों को सुनिश्चित करना होगा।