रोटरी और इनरव्हील क्लब ने पोंटिका एयरोटेक के सौजन्य से लगाया रक्तदान शिविर

0
3

200 यूनिट रक्त संग्रह का रखा लक्ष्य, साथ ही किया पौधारोपण

पांवटा साहिब

पांवटा साहिब — मंगलवार को पोंटिका एयरोटेक कंपनी परिसर में रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब ने संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर पोंटिका कंपनी के सहयोग से लगाया गया, जिसमें 200 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस मौके को और खास बनाने के लिए दोनों क्लबों ने मिलकर पौधारोपण भी किया।

रक्तदान शिविर के दौरान, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रितु गुप्ता और महासचिव चारुल गोयल ने बताया कि क्लब नियमित रूप से इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारियों से बचाने हेतु जागरूकता अभियानों का भी समय-समय पर संचालन किया जाता है।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष अंशुल गोयल ने बताया कि इस कैंप में अधिकतर रक्तदाता पोंटिका कंपनी के कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा कि क्लब के माध्यम से उन्हें समाज सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, और वे स्कूली बच्चों, महिलाओं तथा असहाय वर्ग के लिए विभिन्न कल्याणकारी प्रयास करते रहेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी अरुण गोयल ने रक्तदान को जीवनदायिनी सेवा बताते हुए सभी क्लब सदस्यों को बधाई दी। वहीं रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य अरुण शर्मा ने अध्यक्ष अंशुल गोयल के नेतृत्व की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि क्लब सामाजिक क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छुएगा।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे — तहसीलदार पांवटा साहिब ऋषभ शर्मा