रोजगार संघर्ष यात्रा को लेकर जिला मुख्यलय नाहन में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एनएसयूआई जजिलाध्यक्ष विपुल शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। विपुल शर्मा ने कहा आगामी 5,6 ओर 7 अगस्त को जिला सिरमौर के अंदर युवा रोजगार संघर्ष यात्रा का प्रारंभ किया जा रहा है जिसमे शिमला ग्रामीण से विधायक व एनएसयूआई प्रभारी विक्रमादित्य सिंह जी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।यह रोजगार संघर्ष यात्रा 5 अगस्त को कफ्फोटा ओर पाँवटा साहिब व 6 अगस्त को नाहन व रेणुका जी तथा 7 अगस्त को पछात विधानसभा में होगी।जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने कहा एनएसयूआई कार्यकर्ता पूरे सिरमौर के अंदर इस यात्रा में भाग लेंगे तथा आने वाले समय मे सरकार की युवा विरोधी नीतियों को घर घर पहुचने का कार्य भी किया जाएगा।इस दौरान जिला प्रवक्ता अतुल चौहान, नाहन पूर्व अध्यक्ष आदित्य, केम्पस अध्यक्ष मनदीप ठाकुर तथा एनएसयूआई कार्यकर्ता पीयूष चौहान, रजनीश,विक्की आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
















































