गड्ढों में भरा बारिश का पानी बना मौत का जाल, विभाग मौन
; पांवटा साहिब (रामपुर घाट): अमित कुमार
डेंटल कॉलेज रोड की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। सड़क पर इतने गहरे गड्ढे हो गए हैं कि अब वहां पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं। बरसात में गड्ढों में पानी भर गया है जिससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है कि कहां सड़क है और कहां जानलेवा गड्ढा।
🚨 स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। ऐसा लगता है मानो विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
🛑 मुख्य समस्याएं:
▪ बारिश का पानी जमा होने से फिसलन और दुर्घटनाएं
▪ टूटी सड़क से वाहन चालकों को खतरा
▪ पैदल चलने वाले भी डर के साये में
👉 जनता की आवाज़:
“हमें गड्ढों से राहत दो, हादसों से पहले जागो!”
अब सवाल ये है – कब जागेगा विभाग?
क्या कोई बड़ा हादसा ही बनेगा चेतावनी का कारण?