रमैया कॉलेज ऑफ़ लॉ बैंगलोर कर्नाटक के एनसीसी यूनिट से एनएसएस समन्वयक प्रोफेसर वृंदा बाला,प्रोफेसर ज्ञानवी बोपैया,
प्रोफेसर बसवराज और छात्र संयोजक अजय कुमार यादव,सह-संयोजक – अजमी,कृतिकाऔर 26 एनएसएस स्वयंसेवक छात्र हिमाचल शैक्षणिक टूर पर आए हुए हैं तथा सात दिवसीय एनएसएस शिविर में हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की रेणुका जी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं आज एन एस एस यूनिट के छात्र रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ददाहू के प्रांगण में पहुंचे जहां पर स्कूल छात्राओं के द्वारा यूनिट के वॉलिंटियर्स का जोरदार स्वागत किया गया उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर से संजीव कुमार तथा विजय कुमार व मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के निदेशक डॉ अनुराग गुप्ता एडवोकेट तथा अध्यक्ष पुष्पा खंडूजा मौजूद रही
रमैया कॉलेज आफ लॉ की एनएसएस यूनिट के द्वारा छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव तथा गुड टच बैड टच , पोक्सो एक्ट तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया तथा बच्चों के साथ अपने व उनके विचार साझा किए।
एनएसएस यूनिट के प्रभारी वृंदा बाला तथा राजू ने बताया कि रमैया कॉलेज ऑफ़ लॉ बेंगलुरु की एनएसएस यूनिट सात दिवसीय शिविर पर हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के रेणुका जी क्षेत्र में कानून व्यवस्था,नशा निवारण, स्वास्थ्य, स्वच्छता,जेविक खेती आदि के बारे अध्ययन कर रहीं हैं। तथा यहां पर अध्ययन कर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी तैयार करेगी
वही एनएसएस यूनिट के कोऑर्डिनेटर अजय यादव ने बताया कि उनका यह शिविर 9मई को शुरू हुआ तथा 15 मई को समाप्त होगा जिसका समापन विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार करेंगे
उन्होंने बताया कि टीम के द्वारा 10 तारीख को ग्राम पंचायत लुधियाना का दौरा किया तथा उन्होंने वहां पर जैविक खेती बारे तथा पंचायत में कानून व्यवस्था व किस तरह से कोई क्राइम होने पर किस तरह का प्रोसेस रहता है उसके बारे में सर्वेक्षण किया वहीं 11 मई को रेणुका जी मंदिर का भ्रमण किया तथा वहां पर मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया 12 मई को बनल पंचायत में भ्रमण किया तथा कानूनी सहायता और स्वास्थ्य , और स्वच्छता बारे लोगों को जागरूक किया ।
13 मई को संग्डाह डिग्री कॉलेज में संस्कृति आदान-प्रदान किया तथा हिमाचल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखा तथा बेंगलुरु कर्नाटक के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की वही आपदा प्रबंधन व साइबर अपराध के बारे में भी कॉलेज के छात्रों को जागरूक किया
14 मई को ददाहू स्कूल में, नारकोटिक्स ओर पोक्सो एक्ट पर नुक्कड़ नाटक, स्वास्थ्य और स्वच्छता बारे जागरूक किया तथा छात्राओं को सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया उसके बाद यूनिट के द्वारा ददाहू बस स्टैंड पर स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा स्वयंसेवियों के द्वारा बस स्टैण्ड की साफ़ सफ़ाई की गई ।
नशे के दुष्प्रभाव को नुक्कड़ नाटक कर छात्रों को जागरूक किया 15 मई को आईटीआई कॉलेज थाना खेगवा में नारकोटिक्स पर नुक्कड़ नाटक तथा साइबर अपराध के बारे कॉलेज के छात्रों को जागरूक करेंगे।
मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के निदेशक डॉ अनुराग गुप्ता ने कहा कि रमैया कॉलेज ऑफ़ लॉ की एक अच्छी पहल की उन्होंने शहरी क्षेत्र को ना चुन कर ग्रामीण क्षेत्रों में आकर इस तरह के शिविर का आयोजन किया है तथा जिस तरह से यूनिट के द्वारा बच्चों को जागरूक किया जा रहा है यह संदेश बच्चे जरूर ग्रहण करेंगे तथा अपने, मित्रों ,भाई-बहन , माता-पिता को भी इस बारे जरूर बताएंगे जिससे कि समाज में नशा, पोक्सो ,साइबर व अन्य अपराधो को कम करने में मदद मिलेगी ।