यमुना शरद महोत्सव के अवसर पर नशा विरोधी रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
44

पांवटा साहिब, 4 अक्तूबर।
यमुना शरद महोत्सव के अंतर्गत नशा मुक्त समाज की दिशा में आज एक विशेष रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय गुरुद्वारा मैदान से प्रारंभ हुई यह रैली गुरू नानक मिशन स्कूल तक पहुँची, जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

विद्यार्थियों ने हाथों में पोस्टर लेकर “नशा छोड़ो – जीवन जोड़ो” और “स्वस्थ समाज – खुशहाल भविष्य” जैसे प्रभावशाली नारे लगाए।

रैली के उपरांत गुरू नानक मिशन स्कूल प्रांगण में नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

खालसा ऐड के द्वारां नशे के दुष्प्रभाव पर पंजाबी नाटक भी प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा पहुँचे ।

इस अवसर पर एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और समाज को इसके खिलाफ एकजुट करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डीएसपी मानविंदर सिंह ,तहसीलदार ऋषभ शर्मा व अनेक अधिकारी, शिक्षक एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे।