मौजूदा पार्षद रविंदर पाल खुराना के वार्ड बदलने की तैयारी से लोगों में हैरानी—कारण अब तक साफ नहीं, वहीं वार्ड नंबर-6 में उनकी मांग लगातार बढ़ रही

0
18

पांवटा साहिब।
नगर पालिका परिषद पांवटा साहिब की स्थानीय राजनीति में बड़ा उलटफेर तब देखने को मिला जब यह चर्चा तेजी से फैलने लगी कि मौजूदा पार्षद रविंदर पाल खुराना अपने वार्ड को बदलने की तैयारी में हैं।

इस खबर के सामने आते ही वार्ड के बुद्धिजीवी वर्ग और स्थानीय निवासियों में गहरी हैरानी का माहौल बन गया है। लोगों का कहना है कि यदि खुराना ने अपने वर्तमान वार्ड में बेहतर कार्य किए हैं और उन्हें जनता का समर्थन भी प्राप्त है, तो फिर अचानक वार्ड बदलने का निर्णय क्यों? इस फैसले के पीछे की मंशा को लेकर लोग अलग-अलग तरह की चर्चाएँ कर रहे हैं—क्या यह राजनीतिक दबाव का नतीजा है, या कोई नई चुनावी रणनीति? इस सवाल का जवाब अभी तक स्पष्ट नहीं है।

इसी बीच, वार्ड नंबर-6 में रविंदर पाल खुराना की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि खुराना का सरल स्वभाव, जनसेवा के प्रति समर्पण और जमीनी स्तर पर काम करने का अंदाज़ उन्हें वार्ड में सबसे लोकप्रिय चेहरा बना रहा है। कई स्थानों पर स्थानीय निवासियों ने साफ कहा है कि उनकी पहली पसंद रविंदर पाल खुराना ही हैं।

एक तरफ जहां खुराना के वार्ड बदलने की तैयारी पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दूसरा वार्ड उन्हें अपने प्रतिनिधि के रूप में देखना चाहता है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि पार्षद खुद इस मामले में क्या स्पष्ट बयान देते हैं और आने वाले चुनाव में वे किस वार्ड से मैदान में उतरते हैं।