मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा धौलाकुआं में लगाया गया नशा मुक्ति जागरूकता शिविर

0
3

पांवटा साहिब। “मेरा गाँव मेरा देश” एक सहारा संस्था तथा तहसील कल्याण कार्यालय पांवटा साहिब के संयुक्त तत्वावधान में पॉलिटेक्निक कॉलेज धौलाकुआं में नशा मुक्ति जागरूकता शिविर का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं और छात्रों को नशे से दूर रहकर एक स्वस्थ, अनुशासित और जिम्मेदार जीवन की ओर प्रेरित करना था।

शिविर के दौरान “मेरा गाँव मेरा देश” संस्था के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशा मुक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला।

संस्था के निदेशक डॉ. अनुराग गुप्ता एडवोकेट ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने डेमो प्रस्तुत कर यह समझाया कि किस प्रकार नशा शरीर, मन और परिवार पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। डॉ. गुप्ता ने छात्रों से आह्वान किया कि वे खुद नशे से दूर रहें और समाज में भी नशा मुक्ति का संदेश फैलाएँ।

संस्था की अध्यक्ष पुष्पा खंडूजा ने संस्था की गतिविधियों और सामाजिक अभियानों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “मेरा गाँव मेरा देश” संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को जागरूक कर एक नशा मुक्त भारत के निर्माण में योगदान देना है।

इस अवसर पर उपस्थित तहसील कल्याण अधिकारी सुमन शर्मा ने नशा उन्मूलन हेतु जारी विभिन्न सरकारी अभियानों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज का युवा ही भविष्य का निर्माता है और यदि युवा वर्ग नशे से दूर रहेगा तो देश निश्चित रूप से सशक्त और प्रगतिशील बनेगा।

कार्यक्रम के दौरान संस्था की ओर से सभी छात्रों को नशा मुक्त भारत बनाने की प्रतिज्ञा दिलाई गई, जिसमें लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और समाज में भी इस संदेश को फैलाएंगे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वालंटियर संजीव कुमार ने भी छात्रों को संबोधित किया और NALSA द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने नशे के विरुद्ध कानूनी प्रावधानों एवं जागरूकता अभियानों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

शिविर में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. वी.के. चौहान, प्राचार्य शालिनी, शैली, सुकन्या, सचिन सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे। सभी ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को सही दिशा देने में अत्यंत कारगर सिद्ध होते हैं।

अंत में संस्था की ओर से सभी अतिथियों और कॉलेज प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।