पांवटा साहिब – मुस्लिम समाज की उपेक्षा पर मोशिन खान का कांग्रेस को चेतावनी
समाजसेवी और सोशल एक्टिविस्ट मोशिन खान ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पांवटा साहिब में मुस्लिम समाज को हमेशा नज़रअंदाज़ किया गया है।
उन्होंने बताया कि आज़ादी के बाद से अब तक कांग्रेस ने न तो किसी मुस्लिम को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया और न ही नगर परिषद चुनावों में पार्षद पद के लिए मौका दिया।
मोशिन खान ने कहा,
“मुस्लिम समाज हमेशा कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ा रहा है, लेकिन पार्टी ने हमें केवल वोट बैंक समझा। हमारे समाज के लोगों को आगे बढ़ने का मौका कभी नहीं दिया गया। अगर इस बार भी यही रवैया रहा, तो आने वाले चुनावों में परिणाम कुछ अलग होंगे।”
मोशिन खान की इस टिप्पणी से कांग्रेस की स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है, खासकर नगर परिषद चुनावों के मद्देनज़र।