माजरा पुलिस की गाड़ी से टकराया बिना नंबर प्लेट वाली तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल सवार

0
9

माजरा क्षेत्र मे गतरोज हुई दो सड़क दुर्घटनाएं।

दिनांक 07-05-2025 को शाम के समय एक पंजाब रोडवेज की बस (PB13BP1032) बडी तेज रफ्तार में नाहन की तरफ से आई जिसने पांवटा की तरफ से माजरा बाजार की ओर मुड़ रही मोटरसाईकिल (HP17A9624) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मोटरसाईकिल चालक राममुर्ति S/O हरिया राम निवासी गांव ब्यास तह0 पांवटा साहिब को चोटें आई है जिनका इलाज अस्पताल पांवटा साहिब मे चल रहा है। बस चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है । जिसकी तफ्तीश जारी है तथा दिनांक 07-05-25 को जगतपुर में इन्डीयन टैक्नोमेक के पास रात के समय बिना नम्बर प्लेट वाली मोटरसाइकिल चालक ललीत कुमार पुत्र श्री निर्मल सिंह VPO गिरीनगर, तह0 पांवटा साहिब, जिला सिरमौर हि0प्र0 वउम्र 28 ने बहुत ही तेज गति से बिना लाईट जलाए पांवटा साहिब की ओर आती हुई गाडी HP17E-3888 को जोरदार टक्कर मार दी जिस टक्कर से मोटरसाइकिल सवार को चोटे लगी है । जिस पर मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसकी तफ्तीश जारी है।