माजरा की सुनीता देवी का इलाज जारी, सहयोग की अपील

0
19

पांवटा साहिब – मेरा गाँव मेरा देश संस्था की ओर से माजरा निवासी सुनीता देवी, पत्नी अरविंद कुमार का इलाज जेसी जुनेजा अस्पताल, सूरजपुर में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, सुनीता देवी का उपचार पहले कमला नेहरू अस्पताल, शिमला में होना था, लेकिन वहां महिला अटेंडेंट की कमी के कारण उनका इलाज संभव नहीं हो पाया। अब उनका उपचार सूरजपुर अस्पताल में जारी है।

संस्था ने आमजन से अपील की है कि जो भी दानी सज्जन उनकी मदद करना चाहते हैं, वे स्कैनर के माध्यम से दान राशि भेज सकते हैं।
सुनीता देवी के पति अरविंद कुमार की स्थिति से सभी लोग परिचित हैं, और उनका कहना है कि जन सहयोग से ही इलाज पूरा हो पाएगा।

संस्था और परिवार ने सभी से मदद की अपील करते हुए कहा है कि –
“आपका छोटा सा योगदान, सुनीता देवी के जीवन को बचा सकता है।”