मंडी के 3 साल के जश्न और दिल्ली के ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ आंदोलन को लेकर केकेसी की रणनीतिक बैठक सम्पन्न

0
28

पांवटा साहिब के विश्राम गृह में आज असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) की जिला कार्यकारिणी की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इरशाद मलिक ने की, जबकि कार्यक्रम में प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

बैठक का उद्देश्य आगामी दो बड़े कार्यक्रमों—
1️⃣ मंडी में तीन साल की उपलब्धियों का भव्य जश्न
2️⃣ दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाला ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ आंदोलन
को लेकर व्यापक रणनीति तैयार करना था।
बैठक में उठे प्रमुख मुद्दे और चर्चा

बैठक में संगठन ने मजदूर वर्ग के हितों से जुड़ी सरकारी योजनाओं, उनके लाभार्थियों तक पहुँच और क्रियान्वयन की स्थिति की गहराई से समीक्षा की। कार्यकर्ताओं ने सुझाव दिया कि योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने की दिशा में गति बढ़ाई जाए।

राजीव राणा ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा:

“सिरमौर के कार्यकर्ता हमेशा नेतृत्व की भूमिका में रहते हैं। मंडी का कार्यक्रम हो या दिल्ली का आंदोलन—ये दोनों ही आयोजन हमारी एकजुटता और जनता की आवाज़ को मजबूती प्रदान करेंगे। हमारी प्राथमिकता है कि मजदूर वर्ग तक सरकार की योजनाओं के सही लाभ पहुँचें और संगठन की ताकत लगातार बढ़ती रहे। हम मिलकर इन कार्यक्रमों को ऐतिहासिक बनाएंगे।”

उनके संबोधन ने कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भर दिया और सभी ने पूर्ण निष्ठा के साथ योगदान देने का संकल्प लिया।

बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी

असगर अली, निदेशक जोगिंद्र बैंक एवं सदस्य, माइनॉरिटी वेलफेयर बोर्ड

तपेन्दर सैनी, पूर्व वाइस चेयरमैन, माइनॉरिटी कॉरपोरेशन बोर्ड

संदीप वत्रा, महासचिव, सेवादल हिमाचल प्रदेश

रजत भारद्वाज, सदस्य, शिकायत निवारण कमेटी

चैन सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य

जोगिंदर चौधरी, उपप्रधान, ग्राम पंचायत निहालगढ़

इन पदाधिकारियों ने भी संगठनात्मक मजबूती और जनहित के लिए अपने सुझाव रखे।

महत्वपूर्ण निर्णय

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि:

✔ जिला सिरमौर से अधिकतम कार्यकर्ता मंडी और दिल्ली—दोनों कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।
✔ मजदूर वर्ग के लिए चल रही सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
✔ संगठन इन दोनों आयोजनों को अपनी शक्ति और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन मानते हुए अभूतपूर्व तरीके से तैयारियाँ करेगा।