भूपपुर में अनोखी पहल संभोटा तिब्बती प्राइमरी स्कूल में मातृ सम्मान के लिए वृक्षारोपण

0
19

“एक पेड़ माँ के नाम” – भूपपुर में अनोखी पहल
संभोटा तिब्बती प्राइमरी स्कूल में मातृ सम्मान के लिए वृक्षारोपण

पांवटा साहिब के भूपपुर स्थित संभोटा तिब्बती प्राइमरी स्कूल में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य माँ को सम्मान और श्रद्धांजलि अर्पित करना है।

आयोजकों ने बताया कि पेड़ प्रेम, शक्ति और दीर्घायु का प्रतीक हैं। अपनी माँ के नाम पर पेड़ लगाना न केवल उन्हें याद करने और सम्मान देने का तरीका है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सार्थक कदम है।