भीम आर्मी लोकसभा शिमला प्रभारी सुरेन्द्र सिंह धर्मा बने एडवोकेट

0
35

गांव धाड़मा के लिए गर्व का क्षण, भीम आर्मी लोकसभा शिमला प्रभारी सुरेन्द्र सिंह धर्मा बने एडवोकेट
जिला सिरमौर के गांव धाड़मा, पोस्ट ऑफिस शावगा, तहसील कमरऊ से ताल्लुक रखने वाले सुरेन्द्र सिंह धर्मा ने वकालत की डिग्री हासिल कर एडवोकेट बनने का गौरव प्राप्त किया है। वे भीम आर्मी भारत एकता मिशन से जुड़े हुए हैं और वर्तमान में भीम आर्मी के लोकसभा शिमला प्रभारी के रूप में सामाजिक जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।
सुरेन्द्र सिंह धर्मा अपने गांव से पहले वकील बने हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है। सामाजिक न्याय, शिक्षा और बहुजन समाज के अधिकारों के लिए निरंतर सक्रिय रहने वाले सुरेन्द्र सिंह धर्मा को एक संवेदनशील समाजसेवी के रूप में भी जाना जाता है।
इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता के सहयोग, गुरुजनों के मार्गदर्शन, बहुजन महापुरुषों के योगदान तथा दोस्तों द्वारा हर पल मिले सहयोग को दिया है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य वकालत के माध्यम से शोषित-वंचित वर्गों को न्याय दिलाने और समाज में समानता की भावना को मजबूत करना है।
गांव धाड़मा सहित पूरे क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे अपनी कानूनी समझ और सामाजिक प्रतिबद्धता से आमजन के लिए न्याय की आवाज बनेंगे।