पांवटा साहिब। भीम आर्मी भारत एकता मिशन हिमाचल प्रदेश ने संगठन का विस्तार करते हुए धनीराम चौहान को जिला सिरमौर का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह निर्णय हाल ही में 13 जुलाई 2025 को आयोजित जिला स्तरीय बैठक के बाद लिया गया। बैठक की अध्यक्षता लोकसभा प्रभारी सुरेंद्र सिंह धर्म और मीडिया प्रभारी अमित कुमार ने की।
धनीराम चौहान वर्ष 2021 से भीम आर्मी भारत एकता मिशन से जुड़े हुए हैं। इससे पहले वे रेणुका मंडल के अध्यक्ष के रूप में संगठन को मजबूत करने का कार्य कर चुके हैं। उनकी सक्रियता और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए प्रदेश महासचिव ने, जिला सिरमौर प्रभारी सुनील कुमार और लोकसभा प्रभारी सुरेंद्र सिंह धर्म की अनुशंसा पर यह नियुक्ति की।
संगठन ने उम्मीद जताई है कि धनीराम चौहान के नेतृत्व में जिला सिरमौर में भीम आर्मी भारत एकता मिशन का विस्तार और मजबूत होगा, तथा बहुजन समाज के अधिकारों और मुद्दों के लिए संघर्ष को और गति मिलेगी।