पांवटा साहिब।
बीमा कंपनियों के नाम पर लोगों से ठगी के नए मामले सामने आने लगे हैं। इस संदर्भ में “मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा” संस्था के निदेशक डॉ अनुराग गुप्ता ने आमजन को सतर्क करते हुए बताया कि कुछ असामाजिक तत्व फर्जी कॉल, लिंक या स्कैनर के माध्यम से बीमा योजना के रिन्यूअल प्रीमियम के नाम पर लोगों से पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ठग बीमा कंपनी के प्रतिनिधि बनकर फोन या मैसेज भेजते हैं, जिनमें लिंक या क्यूआर कोड के माध्यम से प्रीमियम जमा करने का दबाव बनाया जाता है। लोग भरोसे में आकर पैसे ट्रांसफर कर देते हैं, और बाद में ठगे जाने का अहसास होता है।
संस्था ने सभी नागरिकों से अपील की है कि:
• किसी भी अज्ञात लिंक, स्कैनर या नंबर पर पैसे ना भेजें।
• बीमा भुगतान हमेशा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या प्रमाणित एजेंट के माध्यम से ही करें।
• यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तत्काल साइबर क्राइम पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) या नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
• अपने परिवार, मित्रों और ग्रामीण समुदाय को भी इस प्रकार के ठगी से सतर्क करें।
डॉ अनुराग गुप्ता ने कहा कि “आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है। समाज का हर जागरूक नागरिक ही साइबर अपराध को रोक सकता है।”