बिजली बोर्ड को किराये पर चाहिए कमरे, 15 सितम्बर तक करें संपर्क

0
14

पांवटा साहिब। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, विद्युत उपमंडल नम्बर-2 पांवटा साहिब की ओर से सूचना दी गई है कि बोर्ड को कार्यालय हेतु किराये पर कमरे (क्षेत्रफल लगभग 300 से 600 वर्ग फुट) की आवश्यकता है।

बोर्ड को ऐसे कमरे चाहिए जो अनाज मंडी, मैन बाजार, देवीनगर, रामपुर घाट, हीरपुर, शुभखेरा या आसपास के क्षेत्र में उपलब्ध हों। यदि किसी के पास कमरे उपलब्ध हैं और वह इन्हें किराये पर देना चाहता है, तो वह दिनांक 15 सितम्बर 2025 तक सहायक अभियंता, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, विद्युत उपमंडल नम्बर-2, पांवटा साहिब से संपर्क कर सकता है या कोटेशन जमा करवा सकता है।

बोर्ड का कहना है कि उपयुक्त कमरे मिलने पर ही किराये पर लिया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति समय रहते बोर्ड कार्यालय से संपर्क करें।