बिजली बंद रहेगी, कई इलाकों में दिनभर प्रभावित रहेंगी सप्लाई

0
71

पांवटा साहिब—11 दिसंबर को बड़े पैमाने पर बिजली बंद रहेगी, कई इलाकों में दिनभर प्रभावित रहेंगी सप्लाई

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) ने 11 दिसंबर 2025, गुरुवार को व्यापक शटडाउन का कार्यक्रम जारी किया है। यह बिजली आपूर्ति बाधित रहना सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक प्रस्तावित है। बोर्ड के अनुसार यह शटडाउन पुरुवाला स्थित 33/11 KV सब-स्टेशन में अत्यावश्यक मरम्मत कार्य के चलते आवश्यक है।

किन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद?

इस शटडाउन से निम्न क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी—
पुरुवाला, सालवाला, गोरखुवाला, मेहरूवाला, सिंगपुरा, भगानी, किल्लोर, भदाना, बनोर, तोरू भेला, शिवपुर, बंगरन, धमोन, राजपुर, नगहेता, मानपुर देवरा
साथ ही 33/11 KV सब-स्टेशन पुरुवाला से फीड होने वाले आसपास के सभी गांवों व क्षेत्रों में सप्लाई बाधित रहेगी।

उपभोक्ताओं से अपील

विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह मेंटेनेंस कार्य आवश्यक है, ताकि भविष्य में निर्बाध और सुरक्षित बिजली सप्लाई सुनिश्चित की जा सके।
नोटिस को विभिन्न समाचार-पत्रों को भेजकर लोगों तक अग्रिम जानकारी पहुंचाने का अनुरोध किया गया है।

विभाग की ओर से जानकारी

यह आदेश इलेक्ट्रिकल सब-डिवीजन HPSEBL पुरुवाला द्वारा जारी किया गया है।
सीनियर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, HPSEBL पांवटा साहिब को भी इसकी प्रति भेज दी गई है।