नगर परिषद् पोंटा साहिब के वार्ड नo 1, बद्रिपुर फ़्रेंडस कॉलोनी पोंटा साहिब में सरकार द्वारा आयोजित “स्वच्छ शहर समृद्ध शहर” अभियान के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमती निर्मल कौर की उपस्तिथि मे नागरिकों को कचरा प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारिया दी गई। इस दौरान जनता को गिले व सूखे कचरे के प्रभावी प्रबंधन के लिए नागरिकों को जागरूक किया गया। नगर परिषद के सफाई निरीक्षक व कनिष्ट अभियंता ने बताया कि लोग ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते है , जिससे उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा इस समाधान शिवर में लोगो द्वारा दी की समस्याओं का मोके पर निवारण किया गया । इस शिवर में वार्ड पार्षद/ अध्यक्षा श्रीमती निर्मल कौर नगर परिषद् के कनिष्ट अभियंता श्री मुकेश कुमार सफाई निरीक्षक श्री सुशील शर्मा व अन्य नगर परिषद कर्मचारीगण उपस्थित रहे। तथा इस प्रकार के शिवर हर वार्ड में अयोजित किये जायेंगे जिससे लोगो को उनकी समस्यओं का समाधान उनके वार्ड में ही किया जाएगा


















































