₹2950 की EMI पर 6 बार काटे ₹2832, अब शिकायत DSP को
पांवटा साहिब में बजाज फाइनेंस के खिलाफ उपभोक्ताओं का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कंपनी मनमाने तरीके से एक ही EMI को कई बार काट रही है।
पीड़ित महिला ने बताया कि असली EMI ₹2950 थी, लेकिन कंपनी ने लगातार 6 बार ₹2832 काट लिए। यह पहली बार नहीं, बल्कि दूसरे महीने भी यही धोखाधड़ी दोहराई गई, जिससे उन्हें दोबारा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पांवटा में इस तरह की मनमानी का शिकार हज़ारों उपभोक्ता हो चुके हैं। बिना किसी स्पष्ट कारण के फाइन, पेनल्टी और अतिरिक्त चार्ज लगाकर कंपनी उपभोक्ताओं की जेब पर भारी बोझ डाल रही है।
अब पीड़ित इस पूरे मामले की औपचारिक शिकायत DSP को करने जा रहे हैं, ताकि कंपनी की इस कथित ठगी पर सख़्त कार्रवाई हो सके।
लोगों की प्रतिक्रिया:
“बजाज फाइनेंस से सामान लेने से पहले सौ बार सोचें, नहीं तो EMI से ज़्यादा फाइन भुगतना पड़ सकता है।”
“बजाज फाइनेंस से सामान भूलकर भी ना लें, नहीं तो सिर्फ़ EMI नहीं—पेनल्टी भी चुकानी पड़ जाएगी।”
बजाज फाइनेंस की मनमानी! पांवटा में बढ़ा रोष—लोग बोले: “बजाज से भूलकर भी सामान न लेंने की अपील अगर आप भी शिकार हुए है तो आप भी इसकी शिकायत कर सकते


















































