आज 1 दिसंबर 2025 को पुजारली में विश्व एड्स दिवस बड़े ही जागरूकता-परक माहौल में मनाया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजन समय पर शुरू हुआ, जिसमें स्थानीय लोगों सहित युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को HIV संक्रमण के लक्षण, उसके फैलने के कारण, रोकथाम के उपाय और सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। लोगों को यह भी बताया गया कि कैसे जागरूकता और समय पर जांच करके HIV जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है।
इसी क्रम में हेपेटाइटिस-B और हेपेटाइटिस-C के कारण, जोखिम, बचाव के तरीके और इनकी समय रहते जांच करवाने के महत्व पर भी विस्तार से समझाया गया। प्रशिक्षित स्वास्थ्य टीम द्वारा वहीं पर सभी उपस्थित लोगों की सहमति से HIV, हेपेटाइटिस-B और हेपेटाइटिस-C की जांच की गई।
स्थानीय समुदाय ने अत्यंत सहयोगात्मक रवैया दिखाते हुए पूरे कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य—लोगों में जागरूकता फैलाना, स्वास्थ्य जोखिमों की जानकारी देना और समय पर जांच को बढ़ावा देना—सफलतापूर्वक पूरा हुआ।
इस प्रकार, विश्व एड्स दिवस का यह कार्यक्रम पुजारली क्षेत्र में जनस्वास्थ्य जागरूकता को मजबूत बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।


















































