पांवटा साहिब – अमित कुमार
श्रावण मास के पवित्र अवसर पर पांवटा साहिब स्थित ऐतिहासिक श्रीपातालेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का महाकाल स्वरूप में दिव्य श्रृंगार किया गया। यह विशेष श्रृंगार भक्त मोनु भगत के द्वारा अत्यंत श्रद्धा एवं भक्ति भाव से संपन्न किया गया।
श्रृंगार में भगवान शिव को भस्म, रुद्राक्ष, बेलपत्र, चंदन तथा विविध दिव्य पुष्पों से अलंकृत किया गया। इसके उपरांत शिवलिंग पर पंचामृत अभिषेक कर भव्य पूजा-अर्चना की गई। जैसे ही महादेव महाकाल के रौद्र और दिव्य स्वरूप में भक्तों के समक्ष प्रकट हुए, संपूर्ण मंदिर परिसर “हर हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में उपस्थित रहे। भक्तों ने इस अलौकिक दृश्य को नमन करते हुए कहा कि यह श्रृंगार आत्मा को साक्षात शिव से जोड़ने वाला था।
गौरतलब है कि भक्त मोनु सिंह समय-समय पर भगवान शिव के विभिन्न स्वरूपों में ऐसे ही विशेष श्रृंगार करते रहे हैं। उनका हर श्रृंगार न केवल कला और आस्था का अद्वितीय संगम होता है, बल्कि शिवभक्तों की श्रद्धा को भी कई गुना बढ़ा देता है।
श्रद्धालुओं ने मोनु भगत की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा भक्ति भाव भगवान को अति प्रिय होता है और सभी पर उनकी विशेष कृपा बनी रहती है।
📍 हर हर महादेव!