पांवटा साहिब: स्पेशल डिटेक्शन सेल की बड़ी कार्रवाई, 2.95 ग्राम स्मैक/हीरोइन बरामद—एक आरोपी गिरफ्तार

0
41

पांवटा साहिब में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्पेशल डिटेक्शन सेल ने आज 09 दिसंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है। टीम ने कुंजा मतरालियों क्षेत्र में दबिश देकर 2.95 ग्राम स्मैक/हीरोइन बरामद की है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इनाम पुत्र मोहम्मद इकराम, निवासी वार्ड नंबर 10, देवीनगर, पांवटा साहिब (उम्र 32 वर्ष) को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। बरामद नशीला पदार्थ कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना पुरुवाला में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

पुलिस के अनुसार, नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी है और इलाके में ऐसे तस्करों व सप्लायरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। टीम ने आश्वस्त किया कि युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।