पांवटा साहिब से 31 अगस्त को होगी भव्य विशाल बागड़ यात्रा, 4 सितंबर को वापसी

0
7

पांवटा साहिब। पांवटा साहिब तारूवाला गढ़ी से इस वर्ष भव्य और धार्मिक उत्साह से परिपूर्ण विशाल बागड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा का शुभारंभ 31 अगस्त 2025 को होगा और समापन 4 सितंबर 2025 को किया जाएगा।

इस पवित्र यात्रा के दौरान श्रद्धालु गोरख टीला, गोगा मेड़ी, ददरैवा, सफीदो, पाथरी और पक्के पुल जैसे प्रसिद्ध एवं पावन स्थलों के दर्शन करेंगे। यात्रा में भजन-कीर्तन, धार्मिक झांकियां और गूंजते जयकारे भक्तों के उत्साह को और बढ़ाएंगे।

इस यात्रा का आयोजन रजन नाथ एंड पार्टी (पंचकूला वाले) द्वारा किया जा रहा है, जो वर्षों से भक्ति और आस्था से जुड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए प्रसिद्ध है। टिकट की कीमत मात्र 2500 रुपये रखी गई है, जिसमें यात्रा के सभी प्रमुख खर्च शामिल होंगे।

यात्रा आयोजकों का कहना है कि यह अवसर हर श्रद्धालु के लिए बेहद खास है, क्योंकि इससे न केवल धार्मिक स्थलों के दर्शन होंगे, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का संदेश भी मिलेगा।

बुकिंग और जानकारी के लिए संपर्क करें: 📞 9896432521, 8295809163, 8219120010