पुलिस थाना पांवटा साहिब की एक टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मुस्तकीम पुत्र बुन्दू खान निवासी भगवानपुर डा. पुरुवाला तह. पांवटा साहिब के कब्जा से शिवा कॉलोनी तारुवाला में 100 नशीली गोलियां(Tablet) बरामद किया । जिस पर आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है वहीं दिनांक 01.12.2025 की पुलिस थाना पांवटा की एक अन्य टीम ने मलखान शाह पुत्र जम्बील शाह निवासी गांव जगतपुर डा माजरा तह. पांवटा साहिब के कब्जा से 04.56 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जिस पर आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है


















































