पांवटा साहिब, 12 सितंबर 2025: केयर संस्था द्वारा पांवटा साहिब क्षेत्र में सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में HIV/AIDS जागरूकता अभियान के तहत एक रैली आयोजित की गई। इस रैली में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
रैली का शुभारंभ केयर संस्था के निदेशक रमेश अत्री, प्रधानाचार्य सुशील कुमार और नोडल अधिकारी जिला सिरमौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से उपस्थित श्रीमती कोमल चौहान ने किया।
केयर संस्था की प्रबंधक आकांक्षा अग्रवाल ने विद्यार्थियों को HIV, TB, HCV और STI के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। हेल्थ एजुकेटर कोमल चौहान ने नेत्र दान और रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को इन कार्यों के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में परियोजना निदेशक रमेश अत्री ने हिमाचल प्रदेश और सिरमौर जिले में HIV से संक्रमित लोगों की संख्या के बारे में जानकारी दी और युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी।
रैली में मुख्य रूप से HIV, TB, HCV और नशे पर स्लोगन बोले गए। इस अवसर पर स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में 183 लाभार्थियों ने भाग लिया, जिसमें केयर संस्था के पदाधिकारी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य और अनुदेशक भी शामिल थे।
रैली पांवटा साहिब के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से बद्रीपुर चौक, बाय पास होते हुए वापस संस्थान तक निकाली गई।