पांवटा साहिब में स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल—स्पेशलिस्ट की जानबूझकर नाइट ड्यूटी लगाने के आरोप, मरीजों को झेलनी पड़ रही भारी परेशानी

0
25

पांवटा साहिब के सरकारी अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नाइट ड्यूटी का मुद्दा लगातार चर्चा में है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह नाइट ड्यूटी केवल व्यवस्था का हिस्सा नहीं, बल्कि जानबूझकर लगाई जाती है, ताकि डॉक्टर दिन में अपनी नियमित ड्यूटी न दे सकें और मरीजों को निजी सेटिंग वाले डॉक्टरों या खास अल्ट्रासाउंड केंद्रों की ओर भेजा जा सके।

लोगों का कहना है कि जब स्पेशलिस्ट रातभर ड्यूटी कर चुके होते हैं, तो वे अगले दिन ऑपरेशन नहीं कर पाते, जिससे सर्जरी लगातार टलती रहती है और ज़रूरतमंद मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। इस कारण मरीज मजबूरी में बाहर रेफर होते हैं या निजी केंद्रों का रुख करते हैं।

स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि दिन की सर्जरी ठप होने से कुछ लोगों को कमीशन आधारित लाभ मिलता है। उनका दावा है कि यही वजह है कि कई सालों से स्पेशलिस्टों पर नाइट ड्यूटी का दबाव बनाया जा रहा है, जबकि अस्पताल में पहले से ही डॉक्टरों की संख्या कम है।

मरीजों का कहना है कि इस व्यवस्था से सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। कई गंभीर मामलों में समय पर इलाज न मिलने की शिकायतें भी सामने आई हैं।

लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच करवाई जाए और ऐसी ड्यूटी व्यवस्था रोकी जाए, जिससे सरकारी अस्पताल की सेवाओं पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। साथ ही, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की पर्याप्त नियुक्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि मरीजों को समय पर और बेहतर इलाज मिल सके।