पांवटा साहिब में विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन, युवाओं को दी जागरूकता की सीख

0
60

“केयर” संस्था की पांवटा साहिब इकाई, IIM Sirmour तथा केयर संस्था की कालाआंब इकाई द्वारा संयुक्त रूप से विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में IIM Sirmour ने “केयर” संस्था के निदेशक रमेश अत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में IIM Sirmour की मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. हिमानी गोयल ने मुख्य अतिथि सहित सभी आमंत्रित सदस्यों का स्वागत किया तथा रमेश अत्री को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 120 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत ORW विशाल ने की, जिन्होंने HIV से अधिक जोखिम वाले समुदायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद “केयर” संस्थान कालाआंब के प्रबंधक जयपाल ने HIV टेस्टिंग, ART सेवाओं एवं मरीजों के आंकड़ों के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया।

इसी क्रम में वर्ष 2025 की थीम
“Overcoming Disruption, Transforming the AIDS Response”
(“विघ्नों को पार करते हुए – एड्स प्रतिक्रिया को रूपांतरित करना”)
पर “केयर” संस्था पांवटा साहिब की प्रबंधक आकांक्षा अग्रवाल ने विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि रमेश अत्री ने युवाओं को नशामुक्ति, IDU (सरिंज से नशा), तंबाकू निषेध, तथा HIV/AIDS, हेपेटाइटिस B और C के रोकथाम व सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया।

जलपान के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।