पांवटा साहिब (जिला सिरमौर):
पांवटा साहिब में दो मुस्लिम युवकों की धर्म पूछकर की गई पिटाई के मामले ने पूरे क्षेत्र में चर्चा छेड़ दी है। इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता असगर अली ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे “गुरु की नगरी में नफरत फैलाने की साजिश” बताया है।
असगर अली ने कहा कि “श्री पांवटा साहिब गुरु की नगरी है, जहां लोग हमेशा से मिलजुलकर रहते आए हैं। लेकिन कुछ शरारती तत्व बार-बार यहां की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने प्रशासन और पुलिस से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना उत्तराखंड के ढक
रानी क्षेत्र के दो सब्जी विक्रेताओं — रिजवान और नासिर — के साथ हुई, जिन्हें बीते दिन पांवटा साहिब क्षेत्र में कुछ लोगों ने रोका और उनसे जबरन “जय श्री राम” के नारे लगवाने की कोशिश की। विरोध करने पर दोनों की पिटाई की गई और धमकी दी गई कि अगर मुसलमान यहां दिखाई दिए तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
इस घटना के बाद मुस्लिम समाज ने #SirmaurPolice से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर तुरंत गिरफ्तारी की जाए।
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई नहीं की, तो वे कानूनी रास्ता अपनाएंगे।
कांग्रेस नेता असगर अली ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज में वैमनस्य और नफरत फैलाने की कोशिश हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि समय रहते कड़े कदम उठाए जाएं, ताकि पांवटा साहिब में भाईचारे और शांति की परंपरा कायम रह सके।
















































