पांवटा साहिब में बड़ा हादसा – यमुना नदी में 3 युवक डूबे, रेस्क्यू जारी

0
67

पांवटा साहिब। शहर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यमुना नदी में नहाने गए 3 युवक अचानक तेज बहाव में बह गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों युवक नदी में नहा रहे थे, तभी पानी का तेज बहाव आने से वे गहरे पानी में चले गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है। नदी किनारे भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यमुना नदी में सावधानी बरतें और बिना सुरक्षा के नदी में उतरने से बचें। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और युवकों की तलाश की जा रही है।